Breaking News

“नगरी विकासखंड के 468 स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के 20810 विद्यार्थियों के लिए मिडलाईन आंकलन परीक्षा प्रारंभ”

धमतरी, 29-12-2021 आदिवासी विकासखंड नगरी के 342 प्राथमिक एवं 126 माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 29 दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2022 तक चलने वाली कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों का मिडलाईन आंकलन परीक्षा 29 दिसंबर से सुचारू रूप से प्रारंभ हुई है | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि मिडलाईन आंकलन परीक्षा में विकासखंड नगरी अंतर्गत संचालित 342 प्राथमिक शालाओं के 12723 तथा 126 माध्यमिक शालाओं के 8087 कुल 20810 विद्यार्थी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए | संचालक राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के द्वारा जारी निर्देशानुसार एवं समय सारणी अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी शासकीय-अशासकीय प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत बच्चों हेतु दिनांक 29 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा छटवीं से आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए दिनांक 29 दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2022 तक मिडलाईन आंकलन परीक्षा आयोजित होगी | बी.ई.ओ.नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड नगरी में मिडलाईन आंकलन परीक्षा के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुसरण कर निर्धारित समय-सारणी अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मिडलाईन आंकलन परीक्षा संपन्न कराने एवं मिडलाईन आंकलन की सघन मॉंनिटरिंग हेतु समस्त नोडल प्राचार्यों,संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किये है |



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *