शहर में प्रवेश का मात्र एक रास्ता राजनांदगांव रोड होगा।
कवर्धा करपात्री जी हाईस्कूल में विश्व हिन्दू परिषद् के द्वारा जागरण संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है |
रायपुर बिलासपुर रोड से आने वाले व्यक्तियों को उक्त रूट चाट का पालन कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए दिए निर्देश |
कबीरधाम, दिनांक- 06/12/2021 को हिन्दू शौर्य दिवस एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर करपात्री जी हाईस्कूल कवर्धा में विशाल हिन्दू जागरण संकल्प महासभा का आयोजन एवं पी.जी. कॉलेज मैदान में बाहर से आने वाले वाहनों का पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही उक्त कार्यक्रम में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से अलग-अलग वाहनों एवं मार्गो से बड़ी संख्या में वरिष्ठ जनों तथा जिले वासियों के आगमन की सूचना के आधार पर शहर के शांति व्यवस्था बनी रहे का विशेष ध्यान रखते हुए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था एवं शहर की शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए, कार्यक्रम स्थल- “स्वामी करपात्री जी हाईस्कूल कवर्धा तक पहुंचने से पहले वाहनों को पार्किंग स्थल”पी.जी. कॉलेज मैदान में व्यवस्थित रखना सुनिश्चित करने, शहर के किसी अन्य स्थानों पर वाहन पार्किंग कर शहर के यातायात व्यवस्था को बाधित ना करने, कार्यक्रम स्थल में बिलासपुर, मुंगेली रूट से शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जिसमें बिलासपुर रोड, मिनी माता चौक, रायपुर बायपास, रायपुर हाइवे से आने वाले वाहन सीधे राजनांदगांव बायपास होकर लोहारा रोड में चेकिंग प्वांइट से होते हुए लोहारा नाका-पार्किंग स्थल पी.जी. कॉलेज में व्यवस्थित वाहनों को रखेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति व वाहन का शहर में प्रवेश का मात्र एक रास्ता राजनंदगांव रोड होगा। राजनांदगांव एवं रायपुर बिलासपुर रोड से आने वाले व्यक्तियों को उक्त रूट चाट का पालन कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने, इसके अतिरिक्त विंध्यवासिनी मंदिर से लोहारा नाका मार्ग बंद रहेगा, गंगानगर से ऑफिसर कॉलोनी जाने का मार्ग बंद रहेगा, ऐसे ही पीजी कॉलेज से आदर्श नगर मार्ग तथा ऑफिसर कॉलोनी की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेंगे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन को सहयोग करें।