Breaking News

हमारी संस्कृति में गुरु का दर्जा माता-पिता के समान ही होती है – सावित्री साहू

बोड़ला:- ब्लाक शिक्षा अधिकारी बोड़ला के मंगल भवन में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी साथ मे  रामचरन साहू, भरत गुप्ता, पुरन मानिकपुरी, परेटन धुर्वे अर्जुन पटेल , beo दयाल सिंह, brc नायक जी एवं समस्त शिक्षक गण की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सावित्री साहू जी ने कहा कि शिक्षकों की प्रथम दायित्व है कि अपने स्कूल के बच्चों एवं स्कूल के प्रति ध्यान दे, बच्चों की उज्वल भविष्य गढ़ने शिक्षक की अहम भूमिका रहती है इसलिए शिक्षको को सजक रहना जरूरी है आप लोग बच्चो को बढ़िया पढ़ाये लिखाये औऱ अपने स्कूल की रिजल्ट शत प्रतिशत लाये औऱ अपने स्कूल का नाम रोशन करें मैं भी इस मुकाम तक पहुंची वो मेरे गुरुजन की देन है हमारी संस्कृति में गुरु का दर्जा माता-पिता के समान ही होता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे एक स्टूडेंट के लिए दूसरी मां की तरह होते हैं, आप लोगो की कबाड़ से जुगाड़ कर लोग अपने बहुत सारे कामो को कम खर्च में चलाया जा सकता है अभी आप लोगो ने जो खरब समान है जिसको लोग फेक देते हैं उस समान से आप लोगो ने जरूरत का सामान बना दिये है जो लोगो के उपयोग में आ सकते है इसको आम जन आगर कबाड़ के समान से जुगाड़ बनाकर उपयोग करने लगे तो निश्चित रूप से आम जन को लाभ हो सकता है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …