वर्तमान पेराई सीजन को देखते हुये किसानों का सर्वे भी अभी बाधित है जब तक मांग पूरी नही होगी तब तक हड़ताल पर रहेगे।
कवर्धा, भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना का टूल डाउन हड़ताल आज पांचवा दिवस जारी है जिसमें अपने कर्म भूमि पर समस्त अनियमित कर्मचारी श्रमिक मजदूर अपने कार्य बंद कर अपनी संवैधानिक मांग, श्रम कानून,कारखाना अधिनियम के तहत मांगे को रखे हैं मैनेजमेंट से मांग यही है कि हमारी मांगे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए जब तक मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा
बता दें कि कारखाना का कार्य पूरी तरह से ढप है सारे श्रमिक हड़ताल में जाने के कारण फिर भी कारखाना प्रबंधन की तरफ से कोई पहल नहीं निकाला गया है जिसके कारण से आगामी कारखाना के पेराई सत्र में विलंब हो सकता है फिर भी कारखाना प्रबंधन ने कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है बता दें कि इस वर्ष गन्ने का रकबा भी काफी मात्रा में बढ़ा हुआ है किसानों का सर्वे भी अभी बाधित है क्योंकि कारखाना के समस्त विभागों का निमित्त कर्मचारी श्रमिक सपने मांगो के लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं ।