कवर्धा बस स्टैन्ड में रात्रि गश्त के दरमियान बच्चा बस स्टैंड कवर्धा में डरा सहमा सा मिला।
नाबालिक के परिजनों के द्वारा बालक को सुरक्षित पाकर कबीरधाम पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
कवर्धा – दिनांक 25-09-2021 को कबीरधाम जिले के बस स्टैंड में रात्रि करीबन 12.00 बजे एक नाबालिग बालक डरा सहमा सा पेट्रोलिंग टीम को मिला। जिसकी जानकारी तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में बालक के परिजनों का नाम पता तलाश करने पर उक्त नाबालिक बालक थाना पंडरिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का रहने वाला है, पता चलने पर सकुशल थाना पंडरिया पुलिस टीम से संपर्क कर पेट्रोलिंग पार्टी बुलाकर पंडरिया क्षेत्र के ग्राम में निवासरत परिजनों के पास सकुशल सौंपा गया। पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा परिजनों से सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर घर में किसी को बिना बताये कहीं चला गया था, बताया गया तथा उक्त नाबालिग बालक की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति पूर्णता स्वस्थ ना होना बताया गया। पुलिस टीम को बालक को सकुशल घर पहुंचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर पुलिस के कार्यों की सराहना की गई।