मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल ने जारी किया आदेश।
कवर्धा। कोरोनाकाल में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो और सही समय पर कोरोना की जांच की जा सके इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल द्वारा अनाधिकृत पैथोलॉजी लैब, क्लिनिक, नर्सिगहोम,डेंटल क्लिनिक आदि पर रोक पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए डॉ मण्डल ने टीम गठित कर कार्य सौप दिया है।
इसके लिए शशांक शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी (अध्यक्ष) की जिम्मेदारी दी गई है। इनके साथ सहायक सांख्यकीय अधिकारी जगत लाल लोधी को (सदस्य) व आयुष्मान के जिला सलाहकार सैय्यद असलम अली को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।