डॉ रमन सिंह आनंद सिंह को भात्र शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के जेष्ठ भ्राता ठाकुर आनंद सिंह जी का दिल्ली में स्वास्थ्य गत कारणों से 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
सहज सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ठाकुर आनंद सिंह देना बैंक में मैनेजर रहे हैं और लगभग 15 वर्ष पूर्व रायपुर देना बैंक मैनेजर के पद पर रिटायर होकर अशोका टावर शंकर नगर रायपुर में रहते थे l
वे अपने जीवन काल में नौकरी के साथ-साथ कवर्धा से भी उनका बड़ा लगाओ रहा जब भी समय मिलता है कवर्धा अवश्य आते हैं और अपने इष्ट मित्रों व परिजनों के साथ समय व्यतीत किया करते थे आपकी पढ़ाई दुर्गा कॉलेज रायपुर से हुई थी
हां बताना लाजिमी होगा कि आपके प्रयास से कवर्धा में देना बैंक की शाखा भी स्थापित हुई है l
आप अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड़कर देवलोक को गमन किए हैं आपके जाने से कवर्धा नगर में और स्नेही जनों में शौक व्याप्त है l