बेमेतरा । 26 सितम्बर 2020-राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत बेमेतरा जिले में 25 सितम्बर 2020 तक कुल 25349.11 क्विंटल गोबर खरीदी 67 गौठानों के माध्यम से किया जा चुका है। अबतक 21 लाख 59 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है। दिनांक 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2020 के बीच 9661.53 क्विंटल की खरीदी का कुल भुगतान राषि 19 लाख 32 हजार कलेक्टर शिव अनंत तायल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन से आॅनालइन कर सीधे पशुपालकों के खातों में राशि हस्तांतरित शुक्रवार 25 सितम्बर 2020 को किया गया।
इस योजना से लाभान्वित ग्रामीण भूमिहीन किसान व महिलाएं अत्यंत प्रसन्न है। ग्राम सांकरा के चरवाहों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से प्रतिदिन 800 रू की आमदनी हो रही है। जिससे उसके आर्थिक एवं सामाजिक स्थति में सुधार हो रही है। जिससे वह इस योजना को सरकार के द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए जीवनदायिनी मान रहे है एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।