वन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर एक दिवसीय कवर्धा विधानसभा प्रवास पर रहे. इस दौरान मंत्री अकबर का स्वागत न्यू सर्किट हाउस में निजी स्कूलों का संचालक एवं शिक्षक पंचायत के लोगों ने भव्य स्वागत किया. साथ ही मंत्री मो. अकबर ने समस्यां निवारण के लिए कवर्धा विधानसभा एवं जिले वासियों के लिए कार्यालय का लोकार्पण किया. साथ ही लोहारा में आभार रैली निकाली जाएगी एवं जिले के विभन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान भारी संख्या में लोग अपने समस्याओं से अवगत कराने लोग पहुंचे और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. बाकायदा कार्यालय में एक व्यक्ति की नियुक्ति किया जाएगा यहां पर लोगों की समस्याओं का हल किया जाएगा साथ ही पल पल की रिपोर्ट मंत्री मो. अकबर को दी जाएगी.
मंत्री मो. अकबर ने जिलेवासियों को दी सौगात, समस्या निवारण कार्यालय का किया लोकार्पण, रोजाना लेंगे रिपोर्ट
मंत्री मो. अकबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि विधानसभा और जिलेवासियों को समस्याओ को देखए हुए खोला गया है. सभी के समस्यों का निराकरण करने का प्रयास करूंगा. साथ ही कार्यालय का रोज रिपोर्ट लूंगा एक साथ सभी का समस्या हल नहीं किया जा सकता है प्रशासन और शासन मिलकर लोगों की समस्या हल होगी. साथ ही जिले के नक्सल समस्याएं पर भी मंत्री बोले नक्सल प्रभावित जिले के लिए सीएम भूपेश बघेल अधिकारियों से चर्चा चल रही जल्द इस जिले को नक्सल मुक्त जिला बनाने का प्रयास करेंगें.
मोहम्मद अकबर दिनभर कबीरधाम जिले के कवर्धा, राजानवागांव, खैरबना, बजनबदा और सहसपुर लोहारा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर रात्रि रायपुर लौटेंगे.