Breaking News

कलेक्टर ने की गिरदावरी एवं किसानों के पंजीयन कार्य की समीक्षा

कलेक्टर ने दिए लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश  

बेमेतरा | 27 अगस्त 2020 कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन, गिरदावरी, बाढ़ आपदा से निपटने सहित राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें। इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा-आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़ ज्योति सिंह, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
 

कलेक्टर ने अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त से प्रारंभ पंजीयन कार्य 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। गत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 मे पंजीकृत किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए पंजीकृत मान जायेगा। कलेक्टर ने गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित एवं सावधानी पूर्वक करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि किसान पंजीयन हेतु गत वर्ष किसानों का डाटा केरी फार्वड कर लिया जाए। कलेक्टर ने 20 सितम्बर तक गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निदेश अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, शासकीय विभागों को भूमि आबंटन प्रकरणों की जानकारी, नगरीय क्षेत्रों मे रियायती एवं गैर रियायती दर मे आबंटित भूमि को फ्री होल्ड करना, राजस्व प्रकरणों का निराकरण-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन, अतिक्रमण हटाने की कार्यचाही डायवर्सन भू-अर्जन की समीक्षा की। राजस्व मद की वसूली-भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि का लगान, नजूल प्रीमियम के संबंध मे जानकारी ली।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …