Breaking News

विधायक निधि से सी.सी. रोड नर्माण के लिए 17.99 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत

कवर्धा |  25 जुलाई 2020। प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया एवं विधायक श्रीमती ममता चंद्राकार की अनुशंसा पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पंडरिया एवं सहसपुर लोहारा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में सी.सी.रोड निर्माण एवं रंग मंच निर्माण कार्यो के लिए 17 लाख 99 हजार चार सौ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत छिंदीडीह में मुख्य मार्ग से आमूलाल बैगा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 4.997 लाख रूपये, ग्राम पंचायत आगरपानी में पीपरटोला में बोर से बिसाहू के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 4.997 लाख रूपये और ग्राम पंचायत मुनमुना में मुख्य सड़क से उपस्वास्थ्य केन्द्र तक सीसी रोड निर्माण के लिए चार लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इसी प्रकार सहसपुर लोहारा विकासखंड ग्राम पंचायत उड़ियाकला में मेन रोड से सत्तर के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए चार लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कार्य एजेंसी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को बनाया गया हैं।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …