Breaking News

कवर्धा में अंग्रेजी माध्यम स्कूल इसी सत्र से होगा शुरू

शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा के संचालन समिति की बैठक संपन्न

कवर्धा | 08 जुलाई 2020। कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत के सीईओ  विजय दयाराम के. की उपस्थिति में शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा के संचालन समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक हुई। बैठक में राज्य शासन के स्वीकृत सेटअप के अनुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ की पूर्ति उनकी सहमति के आधार पर प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए उन्हें प्रतिनियुक्ति पर रखने का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।  

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा राज्य में अंग्रेजी माध्यम के 40 उत्कृष्ट विद्यालय की घोषणा की गई है। इसके तहत् कवर्धा नगर में संचालित होने वाले शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा में वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री  मोहम्मद अकबर द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क रूप से अध्ययन हेतु लाभांवित करने की अपील की है। सभी शिक्षक अपना अधिक से अधिक मेहनत के साथ बच्चों को अध्यापन कराए तथा विद्यालय राज्य में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्थापित हो। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल. महिलांगे, सहायक आयुक्त आर. एस. टंडन, मुख्य नगर अधिकारी  लवकुश सिंगरौल, प्राचार्य श्री रंगलाल बारले, तथा सहायक संचालक एम.के. गुप्ता उपस्थित थे।

अंग्रेजी माध्यम के कक्षा पहली से बारहवीं तक कुल प्राप्त आवेदन 579 जिसमें कक्षा पहली के लिए 115, कक्षा दूसरी के लिए 64, कक्षा तीसरी के लिए 95, कक्षा चौथी के लिए 71, कक्षा पांचवी के लिए 64, कक्षा छठवीं के लिए 75, कक्षा सातवी के लिए 60, कक्षा आठवीं के लिए 45, कक्षा नवमी के लिए 69 कक्षा दसवीं के लिए 36, कक्षा 11 वीं गणित विषय के लिए 13, जीवविज्ञान विषय के लिए 22, कामर्स विषय के लिए 16, कक्षा 12 गणित-01, जीवविज्ञान-03, कामर्स-05, है। कक्षा 12वीं में 10 से कम आवेदन होने के कारण इस सत्र में कक्षा बारहवीं का संचालन नहीं करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक बच्चों को निःशुल्क रूप से अंग्रेजी माध्यम का लाभ मिल सके। इस उद्देश्य से कक्षा पहली में 80, कक्षा दूसरी एवं तीसरी में 100-100, कक्षा सातवी, आठवी एवं नवमी में सीटों की संख्या 50-50 तथा शेष कक्षाओं में 40-40 सीट निर्धारित किया गया। इन कक्षावार सीटों में प्रमुख प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम के कक्षा दूसरी के 40, कक्षा तीसरी के 37 तथा शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि. अंग्रेजी माध्यम के कक्षा सातवी के 20 कक्षा आठवी के 24 विद्यार्थियों को समायोजित किया जाएगा। जिन कक्षाओं में निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें विद्यार्थियों का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। लाटरी आगामी 13 जुलाई को वीर सावरकर भवन में समिति के समक्ष शाम चार बजे से किया जाएगा, जिसमें पालक, अभिभावक भी उपस्थित हो सकते हैं। शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम प्रथम पाली में तथा हिन्दी माध्यम द्वितीय पाली में संचालित किया जाएगा। उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार समिति द्वारा हिन्दी माध्यम में कक्षा नवमीं में प्रवेश नहीं लिया जाएगा। पालकों की सहमति पर इस विद्यालय से कक्षा दसवी उत्तीर्ण 63 विद्यार्थियों को नजदीक के अच्छे विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के कक्षाओं का विषयवार आनलाईन वर्चुअल क्लास आगामी 15 जुलाई से प्रारंभ होगी, जिसकी समय सारणी पृथक से राज्य कार्यालय के अनुसार जारी किया जाएगा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …