कलेक्टर ने ली राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की बैठक
बेमेतरा | 02 जुलाई 2020 राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अंतर्गत कलेक्टर शिव अनंत तायल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ राहत के अंतर्गत पूर्व बैठक मे दिये गये निर्देशों का पालन प्रतिवेदन के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांव के डुबान के आने की स्थिति मे रेस्क्यू कर प्रभावितों को किन स्थानों पर ग्रामवार रखा जा सकता है ? इन गांवों मे शासकीय भवनों की सूची तैयार करें। प्रभावित क्षेत्रों मे रहने वाले शासकीय कर्मचारियों (राजस्व, पंचायत ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग) का मोबाईल नम्बर सहित सूचीबद्ध किया जावे। जिलाधीश ने संबंधित प्रभावित क्षेत्रों के गांव से पुलिस थानों की दूरी एवं उसका दूरभाष नम्बर, प्रभावित क्षेत्र से निकटस्थ स्वास्थ केन्द्र का नाम एवं उनमे पदस्थ चिकित्सक, आरएमओे का मोबाईल नम्बर आवश्यक दावाओं की उपलब्धता, प्रभावित क्षेत्र से विद्युत उप केन्द्र की दूरी एवं बिजली सुविधा की जानकारी, प्रभावित क्षेत्रों मे पेयजल की सुविधा के संबंध मे जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिला कमाण्डेंट होम गार्ड के पास उपलब्ध संसाधन यथा-ईमरजेंसी लाईट, बोट, लाईफ जैकेट, तैराक होम गार्ड की संख्या, गमबूट, रस्सा, उपलब्ध वाहन, टार्च, केरोसिन आईल की उपलब्धता,(खाद्य विभाग से समन्वय कर) एंव अन्य बचाव के साधन। अस्थाई रुप से कैम्प लगाने हेतु वाटरप्रूफ टेंट आदि की व्यवस्था, उन्होने कहा कि प्रत्येक तहसील मे बाढ़ एवं राहत बचाव हेतु एक कन्ट्रोल रुम की स्थापना की जावे तथा दूरभाष नम्बर का प्रचार-प्रसार किया जावे। श्री तायल ने पुलिस विभाग के पास उपलब्ध संसाधन की जानकारी तथा आस-पास के गांवों के तैराको की सूची बचाव हेतु छोटे नाव आदि की व्यवस्था, बाढ़ कन्ट्रोल रुम की स्थापना के संबंध मे जानकारी ली।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||