बेमेतरा | 17 जून 2020:- आगामी खरीफ सीजन के लिये जिले के किसानो को अब तक विभिन्न सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 18758.90 क्वि. धान बीज के साथ 2183 क्विं. सोयाबीन बीज का वितरण और 36816 मि.टन उर्वरक वितरित किये जा चुके है। उप संचालक कृषि एम.डी. मानकर ने बताया की आगामी खरीफ सीजन में किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिये बीज निगम द्वारा जिले के सेवा सहकारी समितियों में मांग अनुरूप विभिन्न फसलों के बीजो का भण्डारण किया गया है। वर्तमान में सेवा सहकारी समितियों में धान बीज 21371.90 क्विं., अरहर 178.70 क्विं., सोयाबीन 3538.10 क्विं. एवं ढ़ेचा 350 क्विं. का भण्डारण किया जा चुका है। धान कि स्वर्णा, महामाया, स्वर्णा सब-1, राजेश्वरी, एम.टी.यू.-1001 एवं एम.टी.यू.-1010, अरहर की एल.आर.जी.-41, राजीवलोचन व सोयाबीन की जेएस-9305, जेएस-335, जेएस-9560 किस्मों के बीज उपलब्ध है। जिले में खरीफ 2020 के लिये निर्धारित 63200 उर्वरक के लक्ष्य के विरूद्व सहकारी समिति और विपणन संघ के माध्यम से 47571 मि.टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है। किसान अपनी सुविधा अनुसार खाद एवं बीज का उठाव कर रहे है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु समपर्क करे – newscg9@gmail.com ||