Breaking News

भोरमदेव शक्कर कारखाना कवर्धा में बाॅयलर युनिट प्रारंभ

0 पेराई सीजन 2019-20 में 4.50 लाख मेट्रिक टन गन्ना खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।

 

कवर्धा 20 नवबंर – शक्कर कारखाना कवर्धा में गन्ने की खरीदी एवं पेराई प्रारंभ करने से पूर्व 20 नवंबर को कारखाना का कार्य र्निविघन चले इस वजह से पूजा अर्चन कर अध्यक्ष भेलीराम (मंतीराम) चंद्रवंशी के द्वारा सह परिवार, बायलर युनिट प्रारंभ किया गया। कारखाने के बाॅयलर, टरबाईन, बायलिंग हाउस एवं मिल हाऊस का ट्रायल एवं टेस्टिंग नवम्बर माह के अंतिम में प्रारंभ कर दिया जावेगा,
भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के द्वारा पेराई सीजन 2019-20 में 4.50 लाख मेट्रिक टन गन्ना खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पेराई सत्र 2019 -20 में कारखाना कार्यक्षेत्र में गन्ने का सत्यापन कार्य कलेक्टर महोदय कबीरधाम द्वारा राजस्व, कृषि, सहकारिता एवं शक्कर कारखाना के फिल्ड कर्मचारियों का दल गठित कर जिले में उपलब्ध गन्ने का ग्रामवार किसानवार सर्वे कार्य एवं डाटा एण्ट्री का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। कारखाना कार्यक्षेत्र के 03 विकासखण्डों में कुल 266 ग्रामों के 16002 गन्ना उत्पादक किसानों के द्वारा 11004 हेक्टेयर रकबे में गन्ना बोया गया है। जिले में 55 टन प्रति हेक्टेयर के मान से गन्ने की उपलब्धता 6.05 लाख मे.टन अनुमानित है।

कारखाना के बाॅयलर पूजा में संचालक सदस्यगण लखेश्वर चंद्रवंशी, शिवप्रसाद वर्मा, राघव चंद्रवंशी, कन्हैया चंद्रवंशी, साकेत चंद्रवंशी, प्रतिनिधि लुधराम वर्मा, भूपेन्द्र ठाकुर, प्रबंध संचालक, डी.सी. गोटिया, महाप्रबंधक (प्रशा.) बी.एस. पोटपोसे, चीफ केमिस्ट यु.के. प्रसाद, चीफ इंजीनियर, कारखाना के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …