0 पुलिस क्वार्टर मेें नही लगा मीटर, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई
0 विद्युत अधिनियम की धारा 135 व 138 के तहत कार्रवाई
कवर्धा 25 अक्टूबर – जिला मे पुलिस की कार्यशैली पर लोगो का भरोसा उठ रहा है। हाल मे ही चिल्फी थाना के पुलिस कर्मियों पर गांजा तस्करी के आरोप लगे है अब बिजली चोरी करने पर जुर्माना लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव की विजिलेंस टीम ने 24 अक्टूबर गुरुवार को पुराना पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में छापा मारा वहां पर बिजली चोरी की जा रही थी। चोरी की बिजली से पुलिस क्वार्टर में फ्रिज, टीवी और कूलर चल रहे थे, जिसका भुगतान भी नहीं किया जा रहा था। इन क्वार्टर में बिना मीटर फ्रिज, कूलर, टीवी और रोजाना घरेलू उपभोग के सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग हो रहा था। क्वार्टरों में बिजली की प्रतिमाह औसत खपत 400 से ढाई हजार यूनिट थी। जिस पर 11 पुलिसकर्मियों पर जुर्माना लगाया है।
बिजली कंपनी की टीम ने कवर्धा शहर में 18 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। यह चोरी मीटर से बायपास कर और खंभे से हुकिंग कर की जा रही थी। जिस पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 व 138 के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराकर विशेष न्यायालय में प्रकरण को भेज दिया है। वहीं 11 पुलिस क्वार्टर के बिजली कनेक्शन में अनियमितता पाई गई। इन क्वार्टर में बिना मीटर फ्रिज, कूलर, टीवी और रोजाना घरेलू उपभोग के सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग हो रहा था। क्वार्टरों में बिजली की प्रतिमाह औसत खपत 400 से ढाई हजार यूनिट थी।
पुलिस कॉलोनी में बने 60 क्वाॅर्टर, सिर्फ 35 में लगे हैं मीटर पुराना पुलिस लाइन स्थित कॉलोनी में पुलिसकर्मियों के लिए पीडब्ल्यूडी ने बिल्डिंग बनाई है। बिल्डिंग में कुल 60 क्वार्टर बने हैं, जिसमें से सिर्फ 35 में इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हैं। बाकी के 25 क्वार्टर में मीटर लगा है। पुलिस क्वार्टरों को बने 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं।