कवर्धा, 27 अगस्त – जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनाये गये गौठान में हमेशा चारा उपलब्ध हो इसके लिए सभी जगह दस-दस एकड़ भूमि का चयन कर चारा की बुआई करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुन्दन कुमार ने विभागो को निर्देश दिये है।
ज्ञात हो की जिले में अभी चारागाह विकास का काम प्रक्रियाधीन है, जिसमें अनेक प्रकार के आहार पशुओं के लिए तैयार किये जा रहे है। भविष्य में चारे की समस्या उत्पन्न न हो इसको देखते हुए और अधिक भूमि चारागाह के लिए तैयार किया जा रहा है। उनहोन आज यहां जिला पंचायत कक्ष में नरूवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। पशु पालन विभाग, कृषि विभाग एवं जनपद पंचायतो से चारागाह के लिए जमीन उपलब्धता और उसमें बोआई की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। सभी जनपद पंचायतो को सक्त निर्देश दिया गया है की वे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गौठान के लिए 10 एकड़ भूमि का चयन करें साथ ही निर्देश दिया गया की यदि एक चक की भूमि न मिले तो दो तीन भाग में लेकर इसकी पूर्ति करें। चारागाह भूमि का चिन्हांकन होते ही तत्काल उसकी जोताई कर बीजा रोपण करने के लिए कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग को कहा गया है। पशुधन को चारागाह के रूप में पौष्टिक आहार मिले इसके लिए नेपियर घास, एमपी चेरी एवं मक्का के साथ अन्य बीज जो शासन ने निर्धारित किया है उसकी बोआई किया जाये।