Breaking News

पुलिस विभाग का अपना होगा बैंक और मिलेगा एक दिन का अवकाश

1 मई 2019 से जिले के पुलिस अधिकारी,कर्मचारियो को 01 दिवस सप्ताहिक अवकाश

पुलिस बैंक की स्थापना अगामी 1 मई 2019 से प्रारंभ किया जायेगा

गैस एजेंसी की व्यवस्था जल्द ही शुरू किया जायेगा

आशीष अग्रवाल की खबर

कवर्धा – जिले मे पुलिस विभाग को एक मई से बड़ी राहत मिलने वाली है प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादा को निभा रही है इसी परिपेक्ष्य मे जिला पुलिस अधिक्षक ने एक बैठक कर राहत देने की घोषणा की है। पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारियों के तनाव को दुर करने के लिये पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशो के अनुसार पुलिस अधीक्षक के द्वारा सप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया  1 मई 2019 से जिले के पुलिस अधिकारी,कर्मचारियो को 01 दिवस सप्ताहिक अवकाश दिया जाना सुनिश्चित किया गया। एवं पुलिस बैंक की स्थापना अगामी 1 मई 2019 से प्रारंभ किया जायेगा, पुलिस बैंक में राजपत्रित अधिकारी 2000 रूपये, निरीक्षक से सहायक उप निरीक्षक तक 1000 रूपये, एवं प्रधान आरक्षक से आरक्षक तक 500 रूपये, प्रतिमाह जमा किया जायेगा सभी अधिकारी,कर्मचारी के पास स्वयं का पासबुक होगा जिसमें जमा राशि व ब्याज दर का एन्ट्री प्रतिमाह किया जायेगा। जिसे आवश्कता पड़ने पर बिना बैंक जाये कम ब्याज दर पर पुलिस बैंक से लोन एक आवेदन पर ही प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी,कर्मचारी को पुलिस महानिदेशक के द्वारा इन्द्रधनुश योजना के तहत सम्मानित किया जायेगा। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गयी। साथ ही पुलिस के कार्यो को और बेहतर बनाने के लिये बैठक में उपस्थित सभी अधी0,कर्म0 से चर्चा किया गया। व किसी भी कर्मचारी को गुजारिश हेतु सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शुक्रवार जनरल परेड के बाद पुलिस अधीक्षक के समक्ष दरबार में अपनी गुजारिश रख सकेगें। कर्मचारियों के आवश्यकता को देखते हुये गैस एजेंसी की व्यवस्था जल्द ही शुरू किया जायेगा। साथ ही इस बैठक में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए निवास से स्कुल तक छोडने व लाने की व्यवस्था भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा की जायेगी। ताकि पुलिस कर्मचारी के बच्चों को स्कुल जाने व वापिस घर आने मे किसी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पडे। पुलिस लाईन में चल रहे आंगनबाड़ी में बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिये विशेष सुविधा दी जा रही है।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …