कवर्धा शहर में गांजे की खपत क्विंटल में ,अगर बॉर्डर पर कार्यवाही हो रही है तो शहर में कैसे पहुँच रहा है जोगी कांग्रेस द्वारा कबीरधाम जिला मे शराब,गांजा ,सट्टा में रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह को ज्ञापन सौंपा गया ।जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि कबीरधाम जिला अवैध कारोबार का गढ़ बन चुका है पूरे जिले में आने वाले थाना क्षेत्र कवर्धा,पंडरिया ,लोहारा , बोड़ला, चिल्फी, पिपरिया, कुई-कुकदूर जैसे क्षेत्रो में शराब और गांजे की सप्लाई जोरो पर है जिले भर में 80 प्रतिशत क्षेत्र में कोचियों व थानेदार के सांठगांठ से यह कार्य धड़ल्ले से जारी है। छोटे-बड़े ढाबो में शराब बेचा जा रहा है, नगर के गलियारों में रात के अंधेरो में गांजे व शराब की बिक्री जारी है पुलिस व आबकारी विभाग सबकुछ जानकर भी अनजान है।
जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि सिर्फ कवर्धा शहर में ही एक माह में 1 क्विंटल से ज्यादा गाँजे की खपत हो रही है ये गांजा आ कहा से रहा है ?? बार्डर पर अगर पुलिस कार्यवाही कर रही है तो गांजा शहर के गलियों तक कैसे पहुँच रहा ??
अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रवि चंद्रवंशी और अजित जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया कि पुलिसिया कार्यवाही नाममात्र के लिए है कबीरधाम जिला से लगे मध्यप्रदेश बार्डर से क्विंटलो में गांजा तस्करी हो रही है। जिसे बार्डर पर ही पकड़ा जाता है लेकिन फिर भी गांजा गांव-नगर के गली-गली में पूड़ियों पर बिक रहा है। जगह-जगह शराब कोचियों से भरा पड़ा है सब्जी के आड़ में भी गांजा की तस्करी हो रही है फिर भी आबकारी विभाग की अब तक कोई कार्यवाही नही दिखी है जिसके जिम्मेदार पुलिस व आबकारी विभाग है। जुआ सट्टा का कारोबार दिलेरी से चल रहा है आज के दिनों में ऑनलाइन सट्टा जोरो पर है जिसपे पुलिस की कोई नज़र नही है।,
और बताया कि नाबालिक बच्चे सिलोसन, थिनर, इंजेक्शन से भी नशे के आदि हो चुके है इन्हें यहां नशीली प्रदार्थ कहा से मिल रहा है दिन दहाड़े सिलोसन का नशा कर बच्चे घूम रहे है जिनके रोकथाम के लिए कोई कदम नही उठाया जा रहा है आने वाले दिनों में अवैध प्रदार्थो की बिक्री और अवैध कार्यो पर लगाम नही लगाया गया तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा उग्र-आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।
कबीरधाम एसपी साहब को सारे समस्याओं से रुबरु कराते हुए ज्ञापन सौपा गया ।
जिसमें जिलाउपाध्यक्ष आफताब राजा, जेडी मानिकपुरी, आशीष ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष हीरो जांगड़े, ब्लॉक अध्यक्ष दलीचंद ओगरे, इसाक खान, दिनेश झरिया, राहुल चंद्रवंशी, जित्तू, मोती टेकाम, नेमसिंग यादव, वचन दास ,रूपेश यादव ,नसीब भाई ,हजरत भाई ,अमन साहू सहित जोगी कांग्रेस के उपस्थित थे।