गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्रतिदिन गुड खिलाकर आम जनों को पिलाया जाएगा पानी।
बेजुबान जानवरों के लिए भी की गई पानी की व्यवस्था।
पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक के द्वारा राहगीरों को गुड खिलाकर पिलाया गया पानी।
गर्मी से राहत दिलाने कबीरधाम पुलिस के द्वारा शहर में दूसरा प्याऊ घर का किया गया शुभारंभ।
कबीरधाम, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल के द्वारा न्यू पुलिस लाइन जोरा ताल के सामने बढ़ते गर्मी से नेशनल हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों/वाहन चालकों को निजात दिलाने पुलिस प्याऊ घर का निर्माण कराया गया। प्याऊ घर का शुभारंभ पुलिस कप्तान के द्वारा रिबन काटकर किया गया तथा नेशनल हाईवे से गुजरने वाले आम जनों/वाहन चालकों को स्वयं पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक के द्वारा ट्रे में गुड़ व पानी लेकर मुंह मीठा कराते हुए मटके का शुद्ध ठंडा पानी पिलाया गया। उपस्थित समस्त आम जनों एवं पुलिस के अधिकारी/जवानों को पुलिस कप्तान के द्वारा अपने अपने घरों के सामने बाल्टी/बड़े डब्बे में जानवरों के लिए पानी रखने तथा पेड़ों में छोटे डिब्बे में पानी भरकर पक्षियों के लिए लगाने तथा गर्मी के दिनों में पानी का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग ना हो जिस का विशेष ध्यान रखने कहा गया।
पुलिस प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शुद्ध गुड़ एवं मटके का शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रतिदिन पुलिस के अधिकारी/जवानों के द्वारा अपनी उपस्थिति देकर सुचारू रूप से प्याऊ घर का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल एवं रक्षित केंद्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा अधिक संख्या में नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक/राहगीर महिला पुरुष उपस्थित रहे |