रायपुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी आज रात को दिल्ली दौरे से लौट गए. जोगी ने दिल्ली में बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि कई पुराने नेताओं से भी मुलाकात हुई है. साथ ही अपना स्वास्थ्य चेकअप भी करवाया.
रमन सरकार में घोटाले के सवाल पर जोगी ने कहा कि सच में घोटाला हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. जोगी ने कहा कि घोटालों की जांच के लिए तीन एसआईटी गठित हुई है जो एक प्रकार से उचित है.
जेसीसीजे सुप्रीमो ने बताया कि लोकसभा की तैयारी तेज हो गई है. पार्टी बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा में कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर कहा कि कार्यकर्ताओं की पूछ परख हर पार्टी में होनी चाहिए.