रायपुर, 15 मार्च मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की।पुलिस अधिकारियों ने शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों में अभिषेक माहेश्वरी, सुखनंदन राठौर, कीर्तन राठौर,कमलेश्वर चंदेल, डी सी पटेल, मुकेश ठाकुर,खोमन सिन्हा, उड्डयन बेहार, मनोज ध्रुव, प्रशांत श्रीवास्तव,भावेश साव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।