Breaking News

मंत्री मोहम्मद अकबर ने खोला विकास का पिटारा नगर पंचायत बोड़ला को दी 1 करोड़ 44 लाख 20 हजार की विकास की सौगात नगर पंचायत परिवार ने जताया मंत्री का आभार

बोड़ला :- बोडला नगर पंचायत में विकास की झड़ी लगी हुई है और और यह करिश्मा करने वाले विकास पुरुष जननायक गरीबों के मसीहा माननीय मोहम्मद अकबर जी के सकारात्मक सोच और दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि नगर पंचायत बोडला में विकास के अनेकों कार्य संपादित हो रहे हैं इसी कड़ी में नगर की जनता के हितों को ध्यान में रखते हैं माननीय मंत्री महोदय ने NH30 के दोनों तरफ नाली निर्माण हेतु 1 करोड़ 44 लाख 20 हजार की लागत से नाली निर्माण हेतु बजट में मंजूरी कर बोड़ला नगर की जनता को अदभुत उपहार दिया है । इस निर्माण से नगर पंचायत बोडला स्वच्छता और सुंदरता का एक नया सोपान लिख रहा है । माननीय मुख्यमंत्री जी एवं क्षेत्र के लोकप्रिय मंत्री जी के मंशानुरूप

गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गड़बो नवा बोडला एक अलग ही स्वरूप में दिखाई देगी है । मुख्यमंत्री जी का सपनों का छत्तीसगढ़ सपनों का नगर पंचायत आज धरातल में परिलक्षित होते दिख रही है ।

विदित हो कि भाजपा शासन में मुख्यमंत्री के गृह जिला होने के बावजूद भी न कवर्धा विधानसभा और ना ही बोडला नगर में इस विकास को गति मिली थी । 13 साल भाजपा शासन रहने के बाद भी बोड़ला विकास की बाट जोह रहा था लेकिन जब से कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है और क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मोहम्मद अकबर जी के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा को सौगात मिली साथ-साथ नगर भी चमक उठे । करोड़ो की सौगात के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू जी ने एवं नगर पंचायत परिवार और नगरवासियों ने माननीय मंत्री महोदय जी का बहुत-बहुत आभार जताया और और इस विकास रथ को और गतिमान करने के लिए ऐसी सौगात देने के माननीय मंत्री महोदय जी का लिए हृदय से बहुत – बहुत धन्यवाद – आभार ज्ञापित किया ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *