लगातार 7 वर्षों से ग्राम समनापुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न प्रकार के खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन
मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला जिले के साथ-साथ राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा जिले दर्जनों टीम लेंगे हिस्सा
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस एवं ग्रामवासी ग्राम समनापुर के सहयोग से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से शुभारंभ किया गया। ग्राम समनापुर के ग्रामीणों ने बताया कि कबीरधाम पुलिस के सहयोग से लगातार 7 वर्षों से ग्राम समनापुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन कराया जाता है। कुछ दिन पूर्व अति नक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह से भेंट मुलाकत कर गावं में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में चर्चा किए थे जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सहमति व्यक्त करते हुवे खिलाड़ियों के लिए टीशर्ट उपलब्ध कराया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम समनापुर के ग्रामीणों द्वारा आज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला जिले के साथ साथ राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा के जिले दजनों टीम हिस्सा लेंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थन प्राप्त करने वाले टीम को 30 हजार रूपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 15 हजार रूपए तथा शील्ड, मेमोंटो प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर, शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को हर संभव मदद किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा वनांचल के आदिवासी युवाओं को भी मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है।