Breaking News

छत्तीसगढ़ में बड़ने लगा कोरोना का कहर15 हजार टेस्ट में 25 संक्रमित मिले, अब तक एक्टिव केस की संख्या 330 हुए; रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग सर्वाधिक प्रभावित

छत्तीसगढ़, में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता दिख रहा है। रविवार को प्रदेश में केवल 15 हजार 100 सैंपल की जांच हुई। इसमें 25 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले 24 हजार 839 नमूनों की जांच में 44 संक्रमित मिले थे। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 330 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के सर्वाधिक 6 नए मामले कोरबा जिले से आए हैं। जांजगीर-चांपा में 5 और रायगढ़ में 4 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रायपुर और दुर्ग जिलों में 2-2 मरीजों का पता चला है। इस समय रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक 58 सक्रिय मामले हैं। रायगढ़ में 56 और दुर्ग जिले में 43 मरीजों का इलाज जारी है। कोरबा और धमतरी में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।

नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 10 लाख 6 हजार 967 कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 93 हजार 44 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 13 हजार 593 लोगों की इस महामारी की वजह से जान गंवानी पड़ी है।

चार जिलों में संक्रमण दर शून्य
इस बीच छत्तीसगढ़ में शून्य संक्रमण वाले जिलों की संख्या एक से बढ़कर चार हो गई है। इनमें कोरिया, सूरजपुर, सुकमा और नारायणपुर शामिल है। इन जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इन जिलों में रविवार को कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला भी नहीं था। 16 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं मिला है।

रोस्टर पर लौटने लगे स्कूल
संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्कूलों में केवल 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति वाली रोस्टर प्रणाली लौट आई है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले ने ऐसा आदेश जारी किया है। वहां 6 एक्टिव केस हैं, लेकिन एक प्रिंसिपल दंपती के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन फैसला किया है। सोमवार को यहां केवल 50% बच्चे ही स्कूल पहुंचेंगे। शेष 50% अगले दिन स्कूल जाएंगे।

आधी आबादी को पूरा टीका
इधर छत्तीसगढ़ ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की लक्षित आबादी में से 50% को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज देने का काम पूरा कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब तक 99 लाख 67 हजार 184 लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं एक करोड़ 79 लाख 30 हजार 288 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। राज्य की 91 प्रतिशत आबादी को पहला टीका लग चुका है। प्रदेश के एक करोड़ 96 लाख 51 हजार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है। दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में 4 दिसंबर तक दो करोड़ 78 लाख 97 हजार 472 टीके लगाए जा चुके हैं।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …