Breaking News

बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू ने धान खरीदी केंद्र का किया गया शुभारम्भ किसानों की हितैषी भूपेश सरकार

बोड़ला, धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू जी ने धान खरीदी केंद्र का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया । उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायों के बारे उपस्थित किसानों को भूपेश सरकार की जनकल्याण कारी कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । उन्होंने ये भरोसा भी दिलाया की ये सरकार किसानों की सरकार है और किसान के हित में निर्णय लिया जाता है । चाहे वह धान की बात हो, बारदाना की बात हो अन्य सभी योजनायें किसानों के लिए ही बनी है । और किसान ही हमारे भगवान है ।

सावित्री साहू जी ने आगे वही केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की उन्होंने बताया कि जिस प्रकार भ्रष्टाचार में लिप्त केंद्र सरकार महंगाई को रोकने असफल रही है वही आम आदमी पर आज महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है । एक तरफ लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे है और दूसरी तरफ महंगाई ने कमर तोड़ दी है ।

आज पेट्रोल, डीजल से लेकर रसोई गैस के दामो ने आम आदमी की जिंदगी को दीमक की तरह कुतर रही है । जिस पर मोदी सरकार को जनता की तकलीफो से कोई सरोकार नही है । बस ओ सत्ता पर बनी रहना चाहती लेकिन जनता समझ दार है इस बार सत्ता से उखाड़ फेंकेगी । कालेधन को रोकने में सरकार असफल रही और मोदी सरकार द्वारा बोला गया 15 लाख रुपये की भी बात भी झूटी है । जो लोगो के खाते में अभी तक नही आयी है ।

जनता इसका हिसाब लेगी। सभा को जिला उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनमोहन अवस्थी, रामचरण साहू जी ने राज्य सरकार की उपलब्धि और केंद्र सरकार की नाकामी पर किसानों को सम्बोधित किया । उक्त कार्यक्रम में
नगर पंचायत पार्षद

शमसाद बेगम जी, भरत गुप्ता, संतोषी साहू, परेटन धुर्वे, विसर्जन धुर्वे, अर्जुन पटेल एवं समिति अध्यक्ष,समिति प्रबंधक गांधी एवं सभी समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के किसान समेत पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे । किसानों ने राज्य सरकार को किसान हितैषी निर्णय करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …