Breaking News

कवर्धा में 1 और 3 दिसम्बर को विश्वहिंदू परिषद द्वारा हिन्दू शौर्य जागरण महासभा को प्रस्तावित बाईक रैली की नही मिली अनुमति

शांति, कानून और सुरक्षागत कारणों से 

आदेश की कॉपी अंदर पढ़े 

कवर्धा, 30 नवम्बर 2021।  कवर्धा में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षागत कारणों को विशेष ध्यान में रखते हुए आगामी 1 और 3 दिसम्बर को प्रस्तावित पुरुष व महिला बाईक रैली को अनुमति नहीं मिल पाई है। कवर्धा कार्यपालिक दण्डाधिकारी ने इस आशय पर सूचना पत्र जारी कर दिया है।

सूचना पत्र में बताया गया है कि नन्द लाल चंद्राकर जिला अध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद द्वारा हिन्दू शौर्य जागरण महासभा कार्यक्रम के पहले प्रचार के लिए 1 दिसम्बर 2021 को पुरूष वर्ग द्वारा और 3 दिसम्बर 2021 को मातृशक्ति द्वारा बाइक व स्कूटी रैली का आयोजन किए जाने आवेदन किया गया है। जिसमें 3 बजे रैली भारत माता चौक से प्रारम्भ कर राजमहल चौक-कचहरी पारा- राधाकृष्ण बड़े मंदिर- शीतला मंदिर चौक- ठाकुर पारा पार्क दरी पारा ठाकुरदेव चौक नवीन बाजार कैलाश नगर शिक्षक कॉलोनी विदया नगर आदर्श नगरविध्यात्तिनी मंदिर पूर्व मुख्यमंत्री निवास गुरुनानक चौक ऋषम देव चौक एकता चौक से महामाया मंदिर में रैली किए जाने आवेदन / सूचना दिया गया है।

आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन / सूचना पर विचार किया गया। जिसमें विगत दिनों में कवर्धा शहर में हुई अप्रिय घटना से कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी। ऐसी स्थिति में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र अस्वीकार किया जाता है। 1 और 3 दिसम्बर को आयोजित कवर्धा शहर में बाइक एवं स्कूटी रैली की अनुमति नहीं होगी।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …