पालिका अध्यक्ष निधि से हो रहे विद्युत शिफ्टिंग व अन्य कार्य
कवर्धा, श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा द्वारा परशुराम चौक पर मांग की गई भूमि पर नगर पालिका कवर्धा ने अपना अभिमत दे दिया है तथा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा उक्त स्थल पर आवश्यक कार्य किये जाने हेतु निर्देशित भी किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय तहसीलदार नजूल कवर्धा जिला कबीरधाम से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा नजूल नगर कवर्धा स्थित शीट क्रमांक 12 भूखण्ड क्रमांक 19 कुल क्षेत्रफल 7225 वर्गमीटर में से लोहारा नाक चौक बिजली ऑफिस के पास लगभग 600 वर्गफीट भूमि का मांग श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा द्वारा किया गया था उन्होनें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा को निर्देशित करते हुए उक्त स्थल पर मांगी गई भूमि पर सहमति दिये जाने तथा वहां विद्युत विभाग को पत्र भेजकर सौर उर्जा संचालित हाई मास्क लाईट हटाने व अन्य कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसे तत्काल हटा लिया गया है नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर कबीरधाम व राजस्व टीम ने स्थल का निरीक्षण कर चर्चा उपरांत हसीलदार से प्राप्त पत्र के अनुक्रम में नगर पालिका के पत्र क्रं. 3204 दिनांक 24.11.2021 के तहत श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा जिला कबीरधाम द्वारा मांग की गई भूमि पर सहमति प्रदान कर दिया गया है।
अध्यक्ष निधि से हो रहे विद्युत शिफ्टिंग व अन्य कार्य
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने परशुराम चौक में 11 केव्ही लाईन विद्युत शिफ्टििंग कार्य में खर्च होने वाले राशि 3 लाख 62 हजार रूपये को अपने अध्यक्ष निधि से खर्च किये जाने का अनुशंसा करते हुए विद्युत विभाग कवर्धा का कर दिया गया है इसी तरह परशु राम चौक के पीछे वाल को बडा किये जाने कार्य पूर्ण लगभग पूर्ण हो गया है व अन्य कार्य किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।