Breaking News

कबीरधाम जिले में कोविड टीकाकरण सप्ताह महामुहिम का आगाज आज से जारी किया गया

जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. के नेतृत्व में चलेगा अभियान।

कवर्धाकोविड महामारी से लोगों को बचाने के लिए शासन ने कोविड टीकाकरण अभियान जारी किया है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढाने के लिए सोमवार से टीकाकरण सप्ताह महामुहिम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग,महिला बाल विकास विभाग, रेवेन्यू आदि सर्व सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया है कि महाभियान में अपनी भूमिका के अनुरूप सक्रियता से कार्य करें। इन्होंने सबकी जिम्मेदारियों का विभाजन भी किया है।

बढ़ाई जाएगी टीकाकरण टीम
मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल ने इस सम्बंध में बताया कि सोमवार से जिले में कोविड टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाई जाएगी। इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण दल को बढ़ाया जाएगा। मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, शिक्षकों को शामिल करके क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के लिए पिपरिया 67 टिकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे, इसी प्रकार कवर्धा शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल समेत 9 टीकाकरण सत्र, बोड़ला में 73, पंडरिया में 100 व लोहारा में 60 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।

बॉक्स
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक ममता चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, नपा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के, वन मंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के श्रीवास्तव आदि समेत अनेक समाज प्रमुखों ने लोगों से कोविड के पहले व दूसरे टीकाकरण डोज लगवाने की अपील की है।

आप जम्मो जिला वासी मन ल सादर जय जोहार

कोविड के कहर हम सब झन देख डरे हन , हमर बहुत झन प्रियजन मन आज कोविड के चपेट में आके हमर साथ छोड़ चुके हें। अब हमला सजग रहे के जरूरत हे। कोविड से सुरक्षा बर सरकार ह हमर कवर्धा जिला में विशेष कोविड टीकाकरण सप्ताह अभियान चलावत हे। आप सब से मोर निवेदन हे कि कोविड टीकाकरण के दुनो डोज लगवाक़े जागरूक नागरिक होय के फर्ज निभावव।

सादर जय जोहार
कैबिनेट मंत्री
मोहम्मद अकबर

जम्मो भाई बहिनी मन ल जय जोहार

आप सब ल मालूम हे कोरोना महामारी ह हमर जनजीवन अउ स्वास्थ्य ल कतेक बुरी तरह से दुष्प्रभावित करे हवय। सरकार ह ये बीमारी से बचे बर कोरोना टीकाकरण अभियान चलावत हे, मैं आप सबसे हाथ जोड़ के अपील करत हव कि ये अभियान के हिस्सा बनके अपन जिम्मेदारी निभावव अउ कोरोना के टीकाकरण करवाव।

जय जोहार🙏
पंडरिया विधायक
श्रीमती ममता चंद्राकर

आप सब जिला वासी मन ल सादर जय जोहार

गत अप्रेल व मई माह में कोविड महामारी की भयावतः हम सबने देखी है। बहुत से परिवारों ने कोविड की वजह से अपने प्रियजनों को खोया है। कही बच्चों के सिर से परिजनों का साया छीन गया , तो कहीं परिजनों के घर की किलकारी छीन गई। अब समय समझदारी दिखाने का है। हमें कोविड से बचाव के लिए कोविड का दोनों डोज लगवाना जरूरी है, शासन व जिला प्रशासन द्वारा सत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कोविड टीकाकरण विशेष सप्ताह चलाया जा रहा है। अतः अपने बच्चों व समाज की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ-साथ कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं व इस अभियान को सफल बनाएं। आप सभी जागरूक जनों से अपील है कि भ्रम से बचें और सभी को बचाएं।

धन्यवाद
आपका
जिला कलेक्टर
रमेश कुमार शर्मा

 



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …