Breaking News

जिला कलेक्टर रमेश शर्मा ने कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में लगाये जनदर्शन में आवेदकों की उमड़ी भीड़

प्रत्येक सोमवार को आयोजित होगा जिला और अनुविभाग स्तर पर जनदर्शन

कवर्धा, 15 नवम्बर 2021 कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के आमजनों की मांग, शिकायत और समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर इसके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के बोडला, पंडरिया, सहसपुर लोहारा और कवर्धा विकासखण्ड के ग्रामीणों, किसानों, निःशक्तजन अन्य आवेदको से रूबरू हुए। जनदर्शन में 33 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर के साथ जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर बी.एस. उइके, कवर्धा एसडीएम विनय सोनी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित उद्यानिकी अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी, श्रम अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान से आमजनों को इनके संक्रमण से बचाव व रोकथाम को विशेष ध्यान में रखते हुए जनदर्शन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा था। राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम अब प्रत्येक सोमवार को पुनः कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।

कबीरधाम जिले में आमजनों के लिए कलेक्टर जनर्दशन प्रत्येक सोमवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक निर्धारित है। इसी प्रकार समस्त विभागीय अधिकारी भी प्रति सोमवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक जनदर्शन कर आमजनों की समस्याएं सुनेगें।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …