Breaking News

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल आयोजन एवं जन चौपाल लगाकर शैक्षणिक सामग्री, खेल सामग्री, लोगों की रोजमर्रा की दैनिक उपयोगी सामग्री वितरण किया

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में थाना प्रभारी रेगाखार राकेश लकड़ा द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल आयोजन एवं जन चौपाल लगाकर शैक्षणिक सामग्री, खेल सामग्री, लोगों की रोजमर्रा की दैनिक उपयोगी सामग्री वितरण किया जा रहा है 300- 400 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्या बताया

भूत पूर्व सैनिक गिरवरसिंग धुर्वे का सम्मान किया गया 

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर के निर्देशानुसार में उपपुलिस अधीक्षक अजीत ओगर थाना प्रभारी राकेश लकड़ा के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15- 10- 2021 से 26-1-021 तक कबीरधाम जिला के अंतिम गांव बांधाटोला(अमाखोरा) मैं रेगा खार पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी की संयुक्त तत्वधान में किया गया उक्त आयोजन में थाना थाना बिरसा (मध्य प्रदेश )के कि नक्सल प्रभावित प्रभावित गांव की 10 टीमों ने भाग लिया तथा जिला राजनांदगांव अंतर्गत साले वारा बक्र कट्टा की लगभग 14 गांव की टीम ने भाग लिया और कबीरधाम जिला के थाना रेगाखार लोहारा, सिंघनपूरी अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव के लगभग 25 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीमों को मुखिया अतिथि श्री मान परभाती मरकाम (जनपत अध्यक्ष प्रतिनिधि )बोड़ला , जनपद सदस्य प्रतिनिधि लेखराम पंचेसवार,, जिला पंचायत,सदस्य प्रतिनिधि हंसराज धुर्वे, मेवालाल यादव सरपंच भेलावाटोला, एवनसिंग मरावी पूर्व सरपंच , बिमला धुर्वे (ब्लॉक अध्यक्षमहिला काग्रेस रेगाखार ), सुनीता धुर्वे , भूतपूर्व सैनिक श्री गिरवर सिंग धुर्वे , दुवारिका तिलगम,उपास्तित पुलिस अधिकारी ,एएसआई विजय राडेकर, द्वारा विजेता टीमो को प्रधाम___मलाजखंड थाना बिरसा (एमपी) 15500₹, दूसरा __बखरीकोनहा थाना बिरसा (एमपी)7500₹ तीसरा-अमाखोरा थाना रेगाखार जिला कबीरधाम ₹ 5000 को नगद इनाम एवं शील्ड मोमेंटो से सम्मानित किया एवम मैं ऑफ द सीरीज विजेता को हेलमेट प्रदाय किया गया उसके बाद गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …