जिले में कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच धारा 144 का पालन करते हुए शांतिपूर्वक मनाया गया ईद-ए-मिलाद उन नबी का त्यौहार।
कवर्धा, दिनांक-19/10/2021 को ईद-ए-मिलाद उन नबी के अवसर पर जिले में कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच शांति पूर्वक ईद का त्यौहार मुस्लिम समाज के द्वारा मनाया गया। कबीरधाम जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा शहर के मुस्लिम बंधुओं एवं बालक बालिकाओं को मुंह मीठा करा ईद की शुभकामनाएं देकर शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिस पर मुस्लिम बंधुओं के द्वारा जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया गया और सभी जिले वासियों को ईद की शुभकामनाएं देकर आपसी भाईचारा को बनाए रखने अपील किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहकर अपनी बेहतर सेवाएं जिले वासियों को प्रदान करने के लिए मुस्लिम बंधुओं के द्वारा मुंह मीठा करा खाकी को गले लगा कर ईद की बधाई देकर धन्यवाद दिया गया।