पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह अधिकारी/ जवानों को सिखाया सबक और कहा गया कि सुधर जाओ नहीं तो वरना घर जाओ
कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग के द्वारा आधी रात को जिले के थाना सिटी कोतवाली, थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी, थाना पांडातराई, थाना पंडरिया, का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण कर जिले में रात्रि के समय होने वाले अपराधिक प्रवृत्ति असामाजिक तत्व पर लगाम लगाने रात्रि गश्त पॉइंट में तैनात जवानों एवं रात्रि गश्त जोनल अधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी अधिकारी, पेट्रोलिंग पार्टी के रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जवानों के द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात होकर अपने कर्तव्य के प्रति कितनी निष्ठावान है, यह देखने के लिए सामान्य वेशभूषा धारण कर आम इंसान की तरह रात्रि के समय पुलिस अधीक्षक गर्ग के द्वारा आधी रात को थाना चौकी एवं पॉइंट ड्यूटी, डायल 112 में तैनात अधिकारी जवानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना सिटी कोतवाली के अधिकारी जवानों के द्वारा शहरी इलाके में मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात मिले जिन्होंने सामान्य वेशभूषा में शहर में घूम रहे पुलिस अधीक्षक को रोककर उनसे आवश्यक जानकारी लेना चाहा तभी सामान्य कपड़ों में पुलिस अधीक्षक को देखकर घबरा गए जिस पर पुलिस कप्तान के द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने एवं आने जाने वाले हर व्यक्ति से रात्रि के समय कहां से आ रहे हैं, तथा कहां जा रहे हैं, यदि कारण उचित ना हो तो पेट्रोलिंग को बुलाकर थाने में आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजने निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी रवाना होकर रात्रि गश्त पर तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश देकर चौकी के अंदर देखने पर ड्यूटी के दरमियान दो जवान लापरवाही पूर्वक मिले जिन्हें सख्त हिदायत देकर प्रभारी के साथ सुबह कार्यालय पहुंचकर अपना स्पष्टीकरण देने कहा गया। डायल 112 में तैनात अधिकारी जवानों के द्वारा वाहन को सड़क किनारे खड़े कर अंदर बैठ कर सोते मिले जिन्हें तत्काल सजा देकर कार्यालय में प्रभारी के साथ उपस्थित होने निर्देश दिया गया। जिसके पश्चात थाना पांडातराई जाकर रात्रि गश्त पॉइंट चेक करने पर कुछ अधिकारी जवान पॉइंट पर उपस्थित नहीं मिले जिस पर थाना प्रभारी तथा ड्यूटी से नदारद अधिकारी जवानों का स्पष्टीकरण लेकर अंतिम चेतावनी देकर दोबारा इस प्रकार का गलती नजर आने पर खैर नहीं होगी कहकर सख्त हिदायत देकर थाना पंडरिया क्षेत्र में भ्रमण कर रात्रि गश्त पॉइंट ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जवानों को आवश्यक निर्देश देकर थाने के आकस्मिक निरीक्षण के लिए प्रवेश करने पर लापरवाही पूर्वक ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जवान उपस्थित मिले जिन्हें सख्त हिदायत दिया गया तथा रात्रि के समय और भी अधिक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करने कहा गया। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनुशासन में रहकर और ईमानदारी से ड्यूटी करें। वह आगे भी थाना व चौकियों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही किया जाएगा अंतिम चेतावनी है। सुधर जाओ वरना घर जाओ। थाना एवं चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कानून व्यवस्था में कोई कमी न रहे। किसी भी तरह की शिकायत पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्यवाही किया जाएगा कहा गया।