Breaking News

मुस्लिम समाज ने सभी वर्गो का रखा ध्यान-ऋषि कुमार शर्मा

उर्दु पुस्तकालय एवं अध्ययन केन्द्र का शुभारंभ

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज पीजी कॉलेज के सामने स्थित मदरसा गरीब नवाज में उर्दु पुस्तकालय एवं अध्ययन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, एल्डरमेनगण को मोमेन्टो, साल, श्रीफल से सम्मानित किया। नपाध्यक्ष ने समाज के द्वारा पालिका टीम का सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर समाज द्वारा खोले गये गये अध्ययन केन्द्र की तारीफ की।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ उर्दु अकादमी, अनुबंधित संस्था दारूल उलूम इस्लामियां मदरसा गरीब नवाज कवर्धा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया प्रयास उल्लेखनीय व अतुलनीय है उन्होनें कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल व हमारे लाडले कवर्धा विधायक, कैबिनेट मंत्री अकबर भैया की मंशा हर वर्ग को आगे बढ़ाना है आज बेहद खुशी की बात है कि हमारे सरकार व हम सभी के प्रयासों से मुस्लिम समुदाय के लिए उर्दू पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। इससे मुस्लिम समाज के बच्चों व अन्य वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होनें मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अमन चैन कायम रखने की अपील की। उन्होनें कहा कि कैबिनेट मंत्री अकबर भाई के मार्गदर्शन में हम शहर में चहुमुखी विकास कर रहे है और आगे भी करते रहेगें। उन्होेंने गरीब नवाज स्कूल का उन्नयन कार्य किये जाने हेतु हर संभव मदद करने की घोषणा की।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, सभापति नरेन्द्र देवांगन, भीखम कोसले, सुशीला धुर्वे, पार्षद सुनील साहू, संतोष यादव, एल्डरमेन जाकीर चौहान, दलजीत पाहुजा, देवराज पाली, कौशल कौशिक, बिलाल खान, मुकेश सिन्हा, राजेश गुप्ता, मुस्लिम समाज से जामा मस्जिद इमाम समीम गोरी गरीब नवाज मदरसा अध्यक्ष सलीम तवार, गुलाम मुस्तफा अब्दुल मुराद खान, इस्माइल भाई मूतवल्ली मुस्लिम ट्रस्ट, निजाम भाई, नसीमुद्दीन मदरसा मेंबर आबिद भाई अफरोज खान अब्दुल वाहिद, अब्दुल कादिर जाहीर खान, शहीद भाई, फौजी इशाक भाई, महबूब खान नजीर खान उपस्थित थे।

 



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …