Breaking News

जिले के पंचायतों में जन सुविधाओं के विस्तार के लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें – मो. अकबर केबिनेट मंत्री ने कहा

कुसुमघटा, बैहरसरी, गण्डईखुर्द, भरेली, मारियाटोला, तथा वरहट्टी ग्राम पंचायत में होगा मंगलभवन का निर्माण

सात ग्राम पंचायतों में बनेगा नवीन पंचायत भवन

वन मंत्री ने बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की

खरहट्टा में निर्माणाधीन स्टेडियम को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश

कवर्धा – 16 अगस्त 2021/वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी के शंकरनगर स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों से जुड़कर वहां संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। विकास कार्यों के चर्चा के दौरान कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत 40 विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा सचिव शामिल हुए।
वन मंत्री अकबर ने जिला पंचायत स्तर पर सरपंचों के द्वारा मांग किए गए सभी रोजगारमूलक कार्यों का परीक्षण उपरान्त स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान शासन स्तर से स्वीकृति मिलने वाले बड़े कार्यों का प्रस्ताव भी भेजने निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. सहित संबंधित विभागीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से एक-एक कर चर्चा की और संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ-साथ वहां संचालित विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। मंत्री अकबर ने सभी सरपंचों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में आपसी समन्वय से योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर तीव्र गति देने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने संबंधित सरपंच और सचिवों से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायतों में जन सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष जोर दिया।

बैठक में सरपंचों द्वारा ग्राम पंचायत कुसुमघटा, बैहरसरी, गण्डईखुर्द, भरेली, मारियाटोला, तथा वरहट्टी में मंगलभवन निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा गया। इसी तरह ग्राम पंचायत बैहरसरी, कुसुमघटा, खडौदाकला, भालूचुवा, सरेखा, जेवडनकला तथा ढोलबज्जा में नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया। इसके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों के अंतर्गत पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा नाली आदि निर्माण के भी प्रस्ताव दिए गए। इस दौरान वन मंत्री अकबर ने ग्राम पंचायत खरहट्टा में निर्माणाधीन स्टेडियम को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए।

वन मंत्री अकबर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आज जनपद पंचायत बोड़ला के अंतर्गत मानिकपुर, सिल्हाटी, कुसुमघटा, बैहरसरी, गण्डईखुर्द, खरहट्टा, खडौदाकला, सारंगपुरकला, भरेली, लोहझरी, बघर्रा, पोडी, नेऊरगांवखुर्द, मण्डलाटोला, खैरबनाखुर्द, मिनमिनिया मैदान, लेंजाखार, मारियाटोला, प्रभाटोला, हरिनछपरा, भालूचुवा, राम्हेपुर, रघ्घुपारा, बद्दो, लाटा, राजानवागांव, वाघूटोला, चिखली, रौचन, चिमरा, वरहट्टी, बेंदरची, सरेखा, महराजपुर, जेवडनकला, तारो, खैरबनाकला, ढोलबज्जा, तरेगांव मैदान आदि ग्राम पंचायतों के काम-काज की समीक्षा की।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …