कवर्धा: – ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन कवर्धा के जानिब से कोरोना काल मे मृत लोगो को कबिरिस्तान मुक्तिधाम तक पंहुचाने व मुखाग्नि में सहयोग करने हेतु आज माननीय मंत्री टी एस सिंहदेव जी द्वारा जिला अध्यक्ष मो हनीफ खान व उनके पूरे टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर कवर्धा संरक्षक अब्दुल सईद खान फौजी जिला अध्यक्ष मो हनीफ खान उपाध्यक्ष बिलाल ग़ांधी अफजल खान सचिव गुलबसर खान रियाज़ अत्तारी सलमान मजीद खान वसीम शेख सरफराज निजाम सोएब अजहर असलम अकरम यूनुस भाई हामिद रिजवी
कवर्धा जिले के अध्यक्ष माननीय हनीफ जी सम्मानित होने पर खुसी जाहिर की साथ मे दुर्ग संभाग अध्यक्ष तौसीफ खान ने इस नेक कार्य के लिए मुबारकबाद दिए आने वाले समय मे इस तरह के कार्य करते रहने को कहा |