Breaking News

कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक आजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.05.2021 को टीम बनाकर थाना क्षेत्र में कोतवाली टीम को अवैध शराब, जुआ, सट्टा की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था कि मुखबीर से सूचना मिला कि घुघरी रोड अटल आवास निवासी रजित सिंह राजपूत अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने मकान में अवैध रूप से रखा है, गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे विधिवत कार्यवाही कर आरोपी रजित सिंह राजपूत पिता जदूर सिंह राजपूत उम्र 28 साल साकिन घुघरी रोड अटल आवास ए के क्याटर -5 कवर्धा के कब्जे के मकान से एक प्लास्टिक डिब्बा में भरे लगभग सात बल्क लीटर कच्ची महुआ शराय किमती 1700 / रू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक -290 / 21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी रजित राजपूत को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में. प्रधान आर .329-धन्नु दिवाकर, आर .456 हिरेन्द्र साहू , आर .267 राकेश सिन्हा , आर .509 संदीप शुक्ला , आर .848 प्रदीप निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …