Breaking News

नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा की उपस्थिति में टीकाकरण की 10 टीम रवाना

डोर-टू-डोर शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण

कवर्धा – नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की उपस्थिति में आज नगर पालिका परिषद कार्यालय से शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण किये जाने हेतु 10 टीम रवाना किया गया। कोरोना टीकाकरण टीम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर पालिका कर्मचारी को शामिल किया गया है।

कोरोना टीकाकरण किये जाने हेतु नगर पालिका कवर्धा एवं स्वास्थ्य विभाग की 10 संयुक्त टीम तैयार किया गया है जो कवर्धा शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में डोर-टू-डोर पहुंचकर टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ ही व्यवसायिक क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास शामिल वार्डो में भी टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।

टीकाकरण हेतु सेंटर प्वाईंट

आज से डोर-टू-डोर प्रारंभ हुए कोरोना टीकाकरण हेतु 10 स्थानों को सेंटर प्वाईंट बनाया गया है जिसमें वाचलनालय भवन, रेवाबंद तालाब के पीछे मंच, दर्री पारा पुलिस चैकी, ठाकुर देव चैक मंच, शौर्य भवन ठाकुर पारा, शक्ति वार्ड स्कूल परिसर, राजमहल चैक, आंगनबाड़ी भवन बुढ़ा महादेव मंदिर के पास, परमेश्वरी मंदिर के पास, आंगनबाड़ी भवन हैदर किराना के पास को सेंटर प्वाईंट बनाया जाकर उनके आसपास क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण हेतु टीम द्वारा घर-घर दस्तक दिया जा रहा है।

टीकाकरण हेतु नपाध्यक्ष ने की अपील

नगर पालिका अध्यक्ष ऋ़षि कुमार शर्मा ने कोरोना टीकाकरण लेकर अपील करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण अवश्य लगाये। टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देते हुए आपके घर पर पहुंचने वाले टीम से टीकाकरण कराकर अपने आप को सुरक्षित करें। उन्होनें बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए आज से ही डोर-टू-डोर सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है आपके घर पर पहुंचने वाले सर्वे टीम को उनके द्वारा मांगी गई जानकारी अवश्य उपलब्ध कराये।

टीकाकरण में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष

टीकाकरण टीम रवाना होने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा वार्डो में निरीक्षण करने पहुंचे। नपाध्यक्ष संक्रमित होने के बावजूद प्रतिदिन कार्यो का माॅनिटरिंग किया साथ ही अब स्वस्थ्य होने के उपरांत घर से बाहर निकलकर कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे उपायों व टीकाकरण कार्यो का माॅनिटरिंग करने पहुंचे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार हेमंत पैकरा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, स्वास्थ्य विभाग से अनुपम उपस्थित थे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …