आरोपी के कब्जे से एक सफेद जरी केन मे भरी 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमति 3000/रु. तथा 01 मोटरसाइकिल क्रमांक C.G. 10-EJ-1657 कीमती 30000/ रु. कुल जुमला किमती 33000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम l पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेताल के द्वारा कबीरधाम जिले में लागू लॉक डाउन का पालन हेतु कड़ी पुलिस व्यवस्था लगाकर अनावश्यक घर से ना निकलने तथा जरूरतमंदों को पंडरिया पुलिस के द्वारा लगातार जरूरत की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखते हुए अवैध शराब गांजा आदि मादक पदार्थ के अवैध परिवहन पर पंडरिया पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में थाना पंडरिया प्रभारी निरीक्षक के. के. वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया टीम द्वारा अवैद्यरुप से चल रहे जुआ , सटटा, अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतू कड़ी से कड़ी कार्यावाही किये जाने हेतू निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 04.05.21 को आरोपी संजय पिता सुनील धुर्वे उम्र 20 वर्ष साकिन बुचीपारा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को कच्ची महुआ शराब ले जाते पकड़ा गया एवं उनके कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमति 3000 रु एवं एक मो.सा. जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर मान.न्यायालय पेश कर ज्यु.रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यावाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक के.के. वासनिक, उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल , आर . 242 मोती चंद्रकार,नगर सैनिक 84 चमन सिंह चालक अश्वनी का सराहनीय योगदान रहा।