Breaking News

कबीरधाम पुलिस कोविड-19 कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पुलिस के आरक्षक/ महिला आरक्षको का महिला सेल ने किया उत्साहवर्धन।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के संदेश को देकर जल्द स्वस्थ होने की कामना किया गया।

कबीरधाम । जिले की महिला सेल पुलिस टीम के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक आजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टी के द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान कबीरधाम जिले के पुलिस के महिला तथा पुरुष जवान जो लगातार ड्यूटी पर तैनात रहकर आम जनों की सेवा करते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 के चपेट में आ गए थे। जिन से लगातार फोन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर हाल-चाल जानकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने कहा गया है, साथ ही कुछ जवान होम क्वॉरेंटाइन में रहकर घर में ही ट्रीटमेंट ले रहे हैं तथा अब वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं, कोरोना वायरस कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर ही हैं। साथ ही महिला सेल द्वारा पुलिस के उन अधिकारी जवानों से भी हालचाल लिया गया जिनके द्वारा कोविड-19 से अपने परिवार के माता, पिता, पत्नी, भाई, व अन्य रिश्तेदारों को खोये है, से मुलाकात कर दुख प्रकट किया गया एवं मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। कोविड-19 से स्वस्थ हो रहे अधिकारी जवानों को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के द्वारा दिए गए संदेश जिसमें आप सभी के कार्यों का मैं ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ आप लोगों पर मुझे गर्व है,आपने बेहतर कार्य कर कबीरधाम जिले के नगर वासियों को कोरोना से बचाव में अपनी अहम भूमिका निभाई है,जिसके लिए आप लोगो का कार्य अत्यंत सराहनीय है,जल्द स्वस्थ होकर आयें ईश्वर से कामना है,कहा गया। साथ ही महिला सेल टीम के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु

कोविड-19 से जंग लड़ रहे आरक्षक/ महिला आरक्षकों के लिए ताली बजाकर जल्द स्वस्थ होकर पुनः अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …