Breaking News

लोहारा ब्लाक के अंतर्गत थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम के द्वारा वनांचल ग्राम वासियों को कोविड-19 करोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने के लिये अनोखा तरीका अपनाया गया।

सिंघनपुरी थाना प्रभारी
निरीक्षक आनंद शुक्ला की पहल*

वनांचल ग्राम वासियों को जागरूक करने गाँव के प्रमुख स्थानों में कोविड-19 से बचाव संबंधी बैनर पोस्टर लगाया गया।

कोविड-19 से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के समस्त ग्राम वासियों को टीकाकरण कराने की गई अपील।

कवर्धा । लोहारा ब्लाक के अंतर्गत थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम के द्वारा वनांचल ग्राम वासियों को कोविड-19 करोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने अनोखा तरीका अपनाया गया। वनांचल क्षेत्र में लगातार कोविड-19 कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देख पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघनपुरी निरीक्षक आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र के वनांचल एवं नक्सल प्रभावित गाँव में संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्राम वासियों को जागरूक करने हेतु ग्राम के मुख्य स्थानों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपाय लगाये गये हैं, साथ ही गाँव गाँव के गली गली में विभिन्न संदेश दीवारों पर लिखा गया, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। मास्क नहीं लगाने पर होगी 500 रुपये का जुर्माना। स्वयं की सुरक्षा व परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रहें सुरक्षित रहें। वर्तमान में शादी विवाह को टालें भीड़ आएगी कोरोना आएगा और पता नहीं कितने अपनों को ले जाएगा। 18 वर्ष से ऊपर के सभी ग्रामवासी कोविड-19 से बचाव के लिए लगवाएं टीका। शासन प्रशासन के नियमों का करे पालन। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें। संदेशों को दीवारों पर लिखा गया ताकि गुजरने वाले समस्त ग्रामवासियों एवं आम जनों की नजर उस पर पढ़े और एक दूसरे को नियम पालन करने प्रेरित करें। सिंघनपुरी पुलिस टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र वासियों से फोन पर बात कर तथा पेट्रोलिंग कर कोविड-19 कोरोनावायरस से ग्रसित आम जनों तक जाकर उनके परिवारजनों से चर्चा कर हर संभव मदद किया जा रहा है, जरूरतमंद परिवार को सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है, साथ ही अत्यंत दयनीय स्थिति वाले वनांचल के गरीब परिवारों को समय समय पर भोजन भी उपलब्ध कराई जा रही है। तथा किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होने पर थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम को अवगत कराने कहा गया है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

 



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …