सम्माननीय नगरवासियों सादर अभिवादन मै आपसे अपील करता हूँ
कवर्धा – “कोरोना बीमारी” का द्वितीय दौर भयानक रूप में हमारे समक्ष लौटकर आई है। लेकिन आप लोगों को घबराने की नहीं धैर्य एवं सावधानी पूर्वक इससे निपटने की आवश्यकता है।आप लोगों से करबद्ध निवेदन है कि आप लोग जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें,बिना कार्य घर से बाहर न निकलें। अपने आस-पास सफाई रखें कचरे को नगरपालिका की प्रतिदिन आने वाली गाड़ी में ही डालें। मै नगरपालिका के सभी वार्ड पार्षदों, जागरूक वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं से आग्रह करता हूँ वे अपने वार्ड, आस-पास के लोगों को मास्क सही ढंग से लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की कृपा करें।
“जीवन अनमोल है” इसे बचाने में हम सब महती भूमिका निभाकर पूण्य लाभ ले सकते हैं।
मै यह भी अपील करता हूँ कि कोरोना बीमारी के संबंध में अनावश्यक अफवाह न फैलाएं न ही डरावने वीडियो सोशल मीडिया में डालें।
जिला प्रशासन/नगरपालिका प्रशासन अकेले कुछ नही कर सकता आपके सहयोग से ही इस बीमारी की चैन को तोड़ने में कामयाब होगा।
धन्यवाद