स्वस्थ्य और सुरक्षित होली मनाने के साथ-साथ कोरोना दिशा निर्देशों के अनिवार्य पालन की अपील।
कवर्धा। होली की शुभकामनाओं के साथ जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले की जनता से कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने यथा सम्भव घर पर अपने परिवार जनों के साथ ही होली खेलने की बात कहते हुए कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं व अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें , शोसल डिस्टेनसिंग (दो गज शारीरिक दूरी) का पालन करें, शर्मा ने समय-समय पर प्रॉपर हैंड वॉश करने अथवा सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण व होली पर्व मनाने के सम्बंध में विस्तृत मार्गदर्शिका जारी किया गया है, इसके पालन के लिए मजबूरन बल प्रयोग करने की आवश्यकता न पड़े यही उम्मीद जनता से की जा रही है। बल पूर्वक किसी बात को मनवाने की अपेक्षा हमारा प्रयास यही है कि जनता स्वमेव जागरूक होकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना के नियमों का पालन त्योहार के समय व इसके बाद भी करें। उन्होंने होलिका दहन के लिए भीड़ न करने व अनिवार्य मास्क लगाने के लिए भी कहा है। इसके अलावा सुखी होली को प्रथमिकता देते हुए हर्बल गुलाल का उपयोग करने की अपील भी उन्होंने की है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा महामारी की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यह प्रयास तभी सफल होगा जब आम नागरिक शासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किये गये गाइड लाईन का शख्त पालन करें।
टीकाकरण कराएं व कोरोना जांच से न हटें पीछे
कलेक्टर शर्मा ने कोरोना नियंत्रण के लिए सभी को अपनी भूमिका निभाते हुए आवश्यक दिशानिदर्शों के पालन के साथ-साथ कोरोना का टीकाकरण अवश्य कराने व लक्षण आने अथवा बार-बार भीड़ के सम्पर्क में आने पर कोरोना जांच जरूर कराने की अपील भी है। उन्होंने बताया कि अब 45 वर्ष या अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण की पात्रता शासन द्वारा दे दी गई है अतः सभी सम्बन्धित इसका लाभ लेते हुए टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में लंबे समय तक कोरोना का असर कुछ कम हो गया था, लेकिन पुनः कोरोना संक्रमण पांच गुना तेजी से बढ़ रहा है व एक व्यक्ति की गत दिनों कोरोना के कारण दुखद निधन भी हो गया, अतः जरूरी है कि पूर्व की भांति जिलेवासी सजगता दिखाएं व सतर्क रहें। उन्होंने जिले की मिडियाजनों, जागरूकजनों, समाजिक-धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों , व्यापारी वर्ग व अन्य तमाम संगठनों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व की भांति पुनः संगठित होकर कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के विरुद्ध जंग में सक्रियता दिखाएं, जिससे स्थिति नियंत्रित रह सके व जिले को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके।