Breaking News

कबीरधाम में 22 कोरोना संक्रमित मिले अलर्ट जारी जिले में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने एहतियात बरतने व लक्षण वालों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने की पुनः की अपील।

कवर्धा। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़े हुए स्ट्रेंथ को देखते हुए जिला प्रशासन व कलेक्टर द्वारा जिले वासियों से बार-बार अपील किया जा रहा है कि भीड़ वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें, दो गज शारीरिक दूरी का पालन करें व सर्दी, खाँसी, बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ या स्वाद की कमी होने पर तत्काल कोरोना जांच कराएं। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज जिले में 22 कोरोना संक्रमित प्रकरण मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए जिलेवासियों को सतर्क रहने व कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।

कोरोना नियमों का पालन करते हुए मानाएँ होली

जिला कलेक्टर शर्मा ने लोगों से आगामी होली पर्व मनाने के सम्बंध में भी कहा है कि आगामी दिवसों में होली के लिए जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिया जायेगा जिसका अनिवार्य पालन करते हुए लेकिन इसका पालन करते हुए त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि स्वयं व समाज को इस महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अति आवश्यक है। नगाड़ों वाले स्थलों पर भीड़ न हो इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल ने जानकारी दी कि जिले में आज कुल 22 कोरोना संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि 18 पूर्व के मिलाकर अब जिले में कुल 40 कोरोना के एक्टिव प्रकरण हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के प्रकरणों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है और इस दिशा में लोगों को पूर्व की भांति सतर्कता बढ़ानी होगी। डॉ मंडल ने बताया कि जिले में अब तक 73 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुकी है।

अपनी बारी आने पर कोरोना टीकाकरण अवश्य कराएं- कलेक्टर

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिलेवासियों से कोरोना टीकाकरण की दिशा में चल रहे कार्यों में भी मदद करते हुए अपनी बारी आने पर व 45 वर्ष या अधिक के लोगों को नियमानुसार टीकाकरण कराने के लिए अपील किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से हम कोरोना संक्रमण के खतरे को कम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड का टीका सुरक्षित है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले में अब तक हजारों लोगों ने कोरोना टिका लगवाया है, लेकिन किसी को भी मेजर साइडइफेक्ट की शिकायत सामने नही आई है। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना टीकाकरण के बाद हल्का हराररत , बुखार या हल्का दर्द, जो सामान्यतः किसी भी इंजेक्शन के लगने से होता है, इस तरह की समस्या कुछ लोगों को हो सकती है। इसमें चिकित्सक की सलाह से पैरासिटामोल लेकर राहत मिल जाता है। उन्होंने सभी को टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …