04 आरोपियों के कब्जे से 291 नग पालतू मवेशी गाय, बैल, भैंस, बछिया, बछड़े, पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम | पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा कबीरधाम पुलिस के थाना/ चौकी प्रभारियों को किसानों के पालतू मवेशियों की तस्करी की शिकायतों पर टीम बनाकर उचित कार्यवाही कर पशु तस्करी में अंकुश लगाने सख्त निर्देशित किया गया है, तथा आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में लगातार मवेशी तस्करों की तलाश की जा रही हैं, जिस पर आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी पिपरिया मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में दशरंगपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक डी.एन. यादव के द्वारा रायपुर से आने वाली मालवाहक वाहनों तथा पैदल ले जाते हुए मवेशियों के चरवाहों से संबंधित मवेशियों की जानकारी ली जाती थी तथा मवेशी खरीदी बिक्री की रसीद चेक किया जाता था परंतु आज दिनांक -21/03/2021 को 04- आरोपियों द्वारा बड़ी संख्या में गाय, भैंस, बैल, बछिया, बछड़े, को एक साथ रस्सी में बांधकर दौड़ाते ले जा रहे थे। जिस पर दशरंगपुर पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मौके पर पशु खरीदी रसीद प्रस्तुत नहीं किया गया तथा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कुल 291 पालतू मवेशियों को मध्य प्रदेश के कत्लखाने ले जा रहे थे बताए जिस पर चौकी दशरंगपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया अपराध कमांक 75/21 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के अंतर्गत आरोपी (1) लोग सत्तू मण्डावी, (2) राजकुमार धुर्वे, (3) गोलू धुर्वे , (4) दिनेश मण्डावी को गिरफ्तार कर कुल 291 मवेशियों को कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक- 21/03/2021को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस के द्वारा जप्त मवेशी जिसमें अधिकांश मवेशी काफी कमजोर एवं वृद्ध थे, उन सभी मवेशीयो को गौशाला भेजा गया।
इस कार्यवाही में चौकी दशरंगपुर प्रभारी उप निरीक्षक डी.एन. यादव के कुशल नेतृत्व में चौकी दशरंगपुर से सउनि रूपेन्द्र सिंह प्र.आर.- 275 मोरजध्वज चंद्रवंशी प्र.आर. 25 दीपक शर्मा आर.120 हेमंत चंद्रवंशी, आर. 635 गेन्दलाल राज, आर. 693 देवचरण राजपूत, आर. 304 त्रिलोक कश्यप आर. 322 राजेश देसलहरे, सैनिक -131 नंदकुमार राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।