कवर्धा | 07 जनवरी 2021। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा द्वारा विपत्तिग्रस्त सावित्री बेवा को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। ग्राम बामी, तहसील सहसपुर निवासी राजेश कुमार सेन की दिनांक 28 अगस्त 2020 को छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 09 जेजी 3181 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कारित करने से गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। इसी प्रकार अन्य दुसरे प्रकरण में ग्राम बामे, तहसील सहसपुर निवासी रामकिशोर पटेल की दिनांक 13 जून 2020 को ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 08 डब्लू/3432 व ट्राली क्रमांक सीजी 09 जेसी 5223 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कारित करने से मृत्यु हो गई। उनके निकटतम विपत्तिग्रस्त फलेल पटेल को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।