कलेक्टर ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए दिए टिप्स
कवर्धा | 07 जनवरी 2021। कबीरधाम जिले में राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं को राज्यस्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के तैयारियों के लिए सुपर 50 निःशुल्क पीएससी कोचिंग दी जा रही है। हाल ही में प्रतिभागियों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए वरियता सूची में 50 प्रतिभागियों का चयन किया गया है और उन्हें निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी हेतु कोचिंग दिया जा रहा है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा आज करपात्री स्कूल में संचालित सुपर 50 निःशुल्क पीएससी कोचिंग क्लास पहुंचकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से आवश्यक चर्चा की।
कलेटर रमेश कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत हर विद्यार्थी करता है लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती हैं जिनको सही मार्गदर्शन मिला है। सही मार्गदर्शन ही सफलता तक ले जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन काल में समय का बहुत महत्व होता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी पूरी ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करे। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विपुल गुप्ता, एसडीएम विनय सोनी, सहायक संचालक एमके गुप्ता सहित शिक्षक उपस्थित थे।
विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों का प्रकाशन, निःशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध
जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की दो वर्षों की उपलब्धि पर विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है। यह पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रकाशित पुस्तकों में राज्य सरकार के दो वर्षों में किए गए कार्यों का सचित्र प्रकाशन है। राज्य सरकार की उपलब्धि पर आधारित इस पुस्तक को जिला प्रशासन द्वारा पीएससी एवं अन्य प्रतियोगिता के लिए युवाओं को दिया जा रहा है और निःशुल्क कोचिंग युवाओं को दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धि पर आधारित संबल शासन की कल्याणकारी योजनाएं, छत्तीसगढ़ विचार माला, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ जन-गण-मन की विजय गाथा मनरेगा, आवश्यकताः बोधघाट महत्ताः इन्द्रवती, पहल, लोकवाणी आपकी बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ, जय हिन्द जय छत्तीसगढ़, हमारे राम, हमारे बापू, न्याय विरात और विस्तार, आरंभ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति को न्याय पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।