क्रिकेट मैच में कुल 46 टीमों ने लिया हिस्सा।
कबीरधाम जिला के वनांचल क्षेत्रों के क्रिकेट टीम व सरहदी जिलों के क्रिकेट टीमों ने लिया हिस्सा।
कबीरधाम l पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना सिंघनपुरी प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा लगातार क्षेत्र के आम जनता से मिलकर वनांचल क्षेत्र को अपराधिक गतिविधियों से पूर्णता सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक – 21/12/2020 से 31/12/2020 तक 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम तथा ग्राम सूरजपुरा जंगल के ग्रामीणों के सहयोग से आरंभ हुआ। क्रिकेट मैच खेलने कबीरधाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा सरहदी क्षेत्र राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भी टीम क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने थाना सिंघानपुरी पहुंची तथा ग्राम सूरजपुरा क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ग्रामीणों में आपसी मित्रता का परिचय दिया गया साथ ही कुल 46 क्रिकेट टीम में से 03 टीम फाइनल मैच में पहुंची जिसमें ग्राम ढाबा जिला राजनांदगांव की टीम के द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त की वही दूसरे स्थान पर ग्राम सूरजपुरा जंगल जिला कवर्धा की टीम रही तथा तीसरे स्थान पर गंडई जिला राजनांदगांव की टीम रही। उपस्थित सभी खिलाड़ियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से खेल भावना के साथ मैच को संपन्न करने में सहयोग दिया गया जिसके लिए थाना सिंघानपुरी प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा सभी टीम एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया गया साथ ही आस पास हो रहे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त यदि कोई व्यक्ति हैं तो उनकी जानकारी देने कहा गया ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से पूर्व उसे टाला जा सके कहा गया साथ ही शासन प्रशासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा कबीरधाम पुलिस को आम जनता का मित्र बताया व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना आकर या मोबाइल के माध्यम से सूचना देने कहा गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे ग्राम ढाबा की टीम को नगद पुरस्कार 11111/. रुपए का प्रथम पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया गया। वही दूसरा स्थान हासिल करने वाले ग्राम सूरजपुरा के क्रिकेट टीम को 5555/. का नगद पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान किया गया वहीं तीसरा स्थान हासिल करने वाले गंडई की टीम को नगद पुरस्कार 3333/. रुपए तथा शील्ड प्रदान किया गया। साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिए अन्य टीमों को भी उचित इनाम दिया गया इस आयोजन के लिए ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता के साथ कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा तथा थाना प्रभारी सिंघनपुरी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला एवं थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।