Breaking News

कवर्धा बाजारचार भाटा से चार माह से फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी,उप पुलिस अधीक्षक एन. के. बेताल,कवर्धा थाना प्रभारी मुकेश सोम, बाजार चारभाठा चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप की टीम मिली बड़ी सफलता

कवर्धा | जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक.बेताल के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक मुकेश सोम थाना प्रभारी कवर्धा तथा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.12. 20 को 42 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब को आरोपी शक्ति उर्फ टेकचंद सतनामी ग्राम बंदौरा चौकी बाजार चारभाठा अपने वाहन स्कूटी में

कवर्धा शराब भट्टी से साथी संजय कौशिक निवासी गोछिया के साथ अवैध शराब परिवहन करते हुए ग्राम बम्हनी के पास पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर पूछताछ कर रहे थे उसी दौरान आरोपी शक्ति उर्फ टेकचंद सतनामी घटना दिनांक से फरार था जिनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/20 धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना दौरान पूर्व में ही आरोपी संजय कौशिक की गिरफ्तारी किया जा चुका है फरार आरोपी शक्ति सतनामी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसकी पतासाजी के लिए चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नया टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.12.20 को रायपुर के पास ग्राम डूमरतराई से फरार रहे आरोपी शक्ति उर्फ टेकचंद सतनामी को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है पिछले साढे चार माह से फरार आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप, सउनि नरेंद्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी चंद्रकांत तिवारी, प्रआर. लवकेश खरे,आरक्षक बद्री बांधेकर,शंकर निषाद, शेष नारायण सिन्हा,महिला आरक्षक मंजूषा धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …