Breaking News

पुलिस चौकी पोड़ी की अवैध मादक पदार्थ परिवहन के खिलाफ कार्यवाही155 किलोग्राम (01.55 क्विटल) गांजा व तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

 मामला पोड़ी चौकी का

अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर दस चक्का ट्रक के साथ गिरफ्तार
 

अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत 15 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त दस चक्का ट्रक कीमती 15 लाख कुल जुमला कीमती 30 लाख रूपये जप्त

उड़ीसा राज्य के 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार

विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग द्वारा राज्य के सीमा क्षेत्र पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी करते हुये लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किये जाने हेतु  शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के पालन में जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में स्थित पुलिस चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप चैबे द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर उक्त अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में लगातार जानकारी प्राप्त किया गया। इसी तारतम्य में दिनंाक 29.12.2020 की रात्रि को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की ओर से होते हुए जबलपुर की ओर ट्रक में अवैध गांजा की परिवहन होने वाली है, कि उक्त सूचना के संबंध में पुलिस चौकी पोड़ी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आधार पर नाकाबंदी पांईट लगाकर नेशनल हाईवे में गुजरने वाली वाहनों की बारिकी से चेंकिग की गयी। इसी दौरान मुखबीर द्वारा प्रदाय सूचना एवं हुलिया के आधार पर एक 10 चक्का ट्रक रायपुर जबलपुर नेशनल मार्ग से होते हुए आ रही थी। जिसे नाकाबंदी पांईट में संदिग्ध ट्रक को रूकवार विधिवत् तलाशी लिया गया। तलाशी पश्चात् ट्रक के ऊपर केबिन में बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त होने पर ट्रक में बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम हेमन्त कुमार पिता जगदानन्द जगदल्ला उम्र 27 साल निवासी सान्ढा थाना बीर महराजपुर जिला सोनपुर (उड़ीसा), महेन्द्र पात्रा पिता दवारू पात्रा उम्र 35 साल निवासी सान्ढा थाना बीर महराजपुर जिला सोनपुर (उड़ीसा) एवं जगन राज पिता गिरधारी राज उम्र 25 साल निवासी महल थाना सुढोलिया जिला सोनपुर (उड़ीसा) बताये तथा अवैध मादक पदार्थ को मण्डला मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए ले जाना बताया गया। जिस पर व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 10 चक्का ट्रक कीमती 15 लाख रूपये एवं 155 किलोग्राम (01.55 क्विटल) अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15 लाख रूपये कुल जुमला 30 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  अजीत कुमार ओग्रेे के निर्देशन में पुलिस चौकी प्रभारी पोड़ी एवं चौकी स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …